“वक्त बदल जाएगा” (हिंदी कविता) हरे कृष्ण प्रकाश

                       हिंदी कविता! जिंदगी पर हरे कृष्ण प्रकाश की बेहतरीन कविता।

 

 शीर्षक:- “वक्त बदल जाएगा”

ऐ जिंदगी!
तू कितना रंग दिखाती है!!

कभी मुझको हंसाती तो कभी,
जी भर कर तू रुलाती है!
ऐ जिंदगी, आख़िर क्यों
इतना मुझे तड़पाती है?

ऐ जिंदगी!
तू कितना रंग दिखाती है!!

सोचा अब वक्त बदल जाएगा,
सब कुछ अच्छा हो जाएगा!
आस लगाए बैठी मां के,
सपनों को हम पूरा कर पाएंगे!
पर क्यों हर बार मुझे झुकाती है?

ऐ जिंदगी!
तू कितना रंग दिखाती है!!

तेरे द्वारा हर खुशी और गम को,
सहज ही स्वीकार किया,
तेरे इशारों पर ही चलकर,
मैंने अपना सारा कार्य किया,
फिर क्यों मुझे इतना रुलाती है?

ऐ जिंदगी!
तू कितना रंग दिखाती है!!

अपने पिता का मैं सहारा हूं,
कइयों की आंखों का तारा हूं,
खुद संघर्ष पथ पर चल रहा,
जैसे एक नदियों की धारा हूं!
फिर क्यों न विजय दिलाती है?

ऐ जिंदगी!
तू कितना रंग दिखाती है!!

©®:- हरे कृष्ण प्रकाश
(पूर्णियां, बिहार)
संपर्क:- 7562026066



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top